पंजाब में मानसून की दस्तक! 16 जिलों में बारिश की चेतावनी, पढ़ें मौसम का हाल…
पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के 16 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जिसमें जिला पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर, नवांशहर, लुधियाना, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर, मानसा, और बरनाला शामिल है। वहीं कहा जा रहा है कि मानसून आज पंजाब में दाखिल हो सकता है।
विभाग के अनुसार 26 जून तक पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ के कई इलाकों में गर्ज चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि राज्य के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे मौसम सुहावना है गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.