नालंदा जिले में बाढ़ का खतरा, फल्गू नदी का जलस्तर बढ़ने से बिगड़े हालात
बिहार के नालंदा जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल ह, लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं. दरअसल पड़ोसी राज्य झारखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के बाद फल्गू नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया जिसकी वजह से कुछ छोटे बांधों के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, ऐसे में अब नालंदा जिले में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. फल्गू नदी का जलस्तर बढ़ने सेकई इलाकों में पानी घुस गया है.
बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, ’19 जून को फल्गू नदी में जलस्तर में अचानक इजाफा होने के कारण अधिकारियों ने उदेरास्थान बैराज (जहानाबाद में) से 73,000 क्यूसेक पानी छोड़ा. बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से कुछ छोटे बांधों के हिस्से काफी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे नालंदा जिले के हिलसा, कराईपरसुराय और एकंगरसराय के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई’.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.