जेठ जी के बेटे से हुआ प्यार, बहू ने उठाया ऐसा कदम, हर कोई बोला- ऐसे चाची-भतीजे पर लानत है
कुछ लोग प्यार में ऐसे कदम उठा लेते हैं, जिससे उनकी ही नहीं, बल्कि उनके परिवार की भी बदनामी होती है. ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से. जी हां, ये वही अलीगढ़ है जहां दो महीने पहले सास अपने होने वाले दामाद संग भाग गई थी. इस बार भी कुछ ऐसा ही मिलता जुलता मामला फिर से सामने आया है. लेकिन अबकी बार चाची अपने से 12 साल छोटे भतीजे संग भागी है.
मामला हरदुआगंज क्षेत्र के एक गांव का है. यहां तीन बच्चों की मां का अपने ही जेठ के बेटे पर दिल आ गया. 34 साल की ये महिला जिस भतीजे पर मोहित हुई, उम्र में वह उससे 12 साल छोटा है. लेकिन दिल के हाथों मजबूर दोनों ने रिश्ता देखा न उम्र का फासला. पिछले महीने महिला अपने पति से झगड़कर मायके चली गई. 22 दिन पहले दो बच्चों को लेकर वहीं से वह भतीजे के साथ फरार हो गई.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.