अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ईशा फाउंडेशन की बड़ी पहल, 10000 से अधिक सैनिकों को कराया योगाभ्यास
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर ईशा फाउंडेशन ने देशभर में एक विशेष पहल के तहत 10000 से अधिक रक्षा कर्मियों के लिए नि:शुल्क योग सत्र आयोजित किए. इन सत्रों का संचालन फाउंडेशन के 11000 से अधिक प्रशिक्षित ‘योग वीर’ द्वारा किया गया, जो पूरे भारत में फैले 2500 से ज्यादा स्थानों पर आयोजित हुए.
सबसे बड़ा आयोजन बेंगलुरु स्थित सद्गुरु सन्निधि में हुआ, जहां भारतीय थल सेना, नौसेना और वायुसेना से जुड़े 5000 से अधिक जवानों ने योगाभ्यास किया. इसके अलावा 1000 से अधिक स्थानीय नागरिकों ने भी इस आयोजन में भाग लिया. इसके अलावा अन्य प्रमुख स्थानों पर भी योग दिवस को बड़े उत्साह से मनाया गया. राजस्थान के श्रीगंगानगर में लगभग 1,500 सैनिकों ने योग सत्र में भाग लिया. जोधपुर एयरबेस पर 900 वायुसेना कर्मियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.