बारिश से तरबतर हुई दिल्ली, कई इलाकों में झमाझम… भीषण गर्मी से राहत
दिल्ली एनसीआर में अचानक मौसम बदलने से लोगों को राहत मिली है. हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने से मौसम सुहावना हो गया. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं मौसम के करवट लेने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी के साउथ-वेस्ट इलाकों में हवाओं के साथ बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने का अनुमान है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को दोपहर बाद मौसम में अचानक बदल गया. दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. बारिश के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश और आंधी की संभावना जताई है. साथ ही दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट भी जारी किया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.