Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
दिनभर की टेंशन में खुद को ना भूलें, ये सेल्फ केयर हैक्स आएंगे काम तेजस्वी को 4 बार मारने की कोशिश हुई, हम जानते हैं कौन कर रहा है..राबड़ी देवी का बड़ा आरोप मुरादाबाद: चोरी करने घर में घुसे थे पति-पत्नी, रस्सी से बांधकर भीड़ ने पीटा; जेवर-कैश बरामद शादी के एक महीने बाद ससुराल में दामाद का तांडव, दो एंबुलेंस में 20 लोगों को लेकर पहुंचा, गांववालों प... इतिहास से लेंगे सबक या दोहराई जाएगी वही कहानी, उपराष्ट्रपति चुनाव में एकता बनाए रखना INDIA गठबंधन के... समाज में नफरत और घृणा फैलाने का इरादा… सावरकर पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ यूपी सरकार का ... अहमदबाद प्लेन हादसे का पायलटों पर पड़ा गहरा असर? एक ही दिन में 100 से ज्यादा ने मांगी थी Sick Leave 4 हजार 78 दिन, प्रधानमंत्री पद पर मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे… अब नेहरू कितने आगे? संविधान में समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष पर RSS ने उठाए थे सवाल, क्या है सरकार का रुख? संसद में मिल गया ज... अब RCB के घर में नहीं होंगे IPL के मैच! बेंगलुरु भगदड़ मामले में आया बड़ा फैसला

अभिषेक पाठक की तूफानी सेंचुरी, बुंदेलखंड ने जबलपुर को चटाई धूल

2

मध्य प्रदेश लीग 2025 के 18वें मैच में बुंदेलखंड बुल्स ने जबलपुर रॉयल लायंस को 19 रन से हरा दिया है. पांच मैचों में यह बुंदेलखंड की दूसरी जीत है और अब उनके पास चार अंक हैं. दूसरी ओर छह मैचों में तीसरी हार के बाद जबलपुर के पास अब पांच अंक हैं. यहां से जबलपुर के लिए शीर्ष चार में समाप्त करना काफी मुश्किल हो गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बुंदेलखंड ने 246/6 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में जबलपुर 227 पर सिमट गई.

बुंदेलखंड ने अभिषेक पाठक के दम पर आक्रामक शुरुआत की थी और पहले छह ओवर में बिना विकेट गंवाए 98 रन बनाए थे. अभिषेक ने केवल 14 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया. पचासा पूरा करने के बाद भी वह रुके नहीं और उन्होंने केवल 33 गेंदों में ही अपना शतक भी पूरा कर लिया. बुंदेलखंड ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाठक के रूप में पहला विकेट 178 के स्कोर पर गंवाया.

अभिषेक पाठक की तूफानी बल्लेबाजी

अभिषेक पाठक ने केवल 48 गेंदों में 133 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और 15 छक्के शामिल रहे. दूसरे ओपनर करन ताहिलयानी ने भी 32 गेंदों में 45 रन बनाए. इसके बाद कप्तान हर्ष गवली ने केवल 22 गेंदों में 38 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 250 के करीब पहुंचाया. जबलपुर के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पंकज पटेल ने चार ओवर में 31 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार विकेट चटकाए.

शुरुआत में ही बिखर गई जबलपुर टीम

लक्ष्य का पीछा करते हुए जबलपुर ने केवल नौ के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था. इसके बाद देखते ही देखते 46 के स्कोर पर उन्होंने तीन विकेट खो दिए थे. अभिषेक भंडारी ने केवल 15 गेंदों में 33 रन बनाते हुए अपनी टीम की वापसी कराई. पावरप्ले में जबलपुर ने भी 77 रन बनाए थे. इसके बाद रितिक टाडा ने आक्रमण की जिम्मेदारी संभाली.

रितिक ने केवल 30 गेंदों में 75 रनों की पारी खेलते हुए मैच को रोमांचक बना दिया. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और सात छक्के लगाए. हालांकि, 15वें ओवर की पहली गेंद पर उनका विकेट लेकर बुंदेलखंड ने मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. इसके बाद जबलपुर केवल अपनी हार का अंतर ही कम कर सका. ओमकार सिंह ने बुंदेलखंड के लिए चार ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिए.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.