चंबल घड़ियाल्स के आगे पस्त हुई भोपाल टीम, अदिति पनवर की बॉलिंग का रहा जलवा
मध्य प्रदेश लीग 2025 के महिला वर्ग के टूर्नामेंट में चंबल घड़ियाल्स का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है. भोपाल वूल्व्स के खिलाफ तीन विकेट से जीत दर्ज करते हुए चंबल ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मैच में जीत का स्वाद चखा है. ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में एक लो स्कोरिंग थ्रिलर देखने को मिला. यही कारण है कि पूरे मैच में दर्शकों का गजब का उत्साह देखने को मिला.
भोपाल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 93 रन ही बना पाने में कामयाब रही. पूरे 20 ओवर खेलने के बाद उन्होंने आठ ही विकेट गंवाए थे, लेकिन रन बनाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.