मुझे सोनम से मिलना है… मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स, पकड़ी ऐसी जिद कि छूट गए पसीने
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील स्थित मानीपुरा कस्बे में शनिवार को एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और नीचे उतरने से इनकार कर दिया. युवक की मांग थी कि वह सोनम नाम की युवती से मिलना चाहता है. इस घटना ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस और परिजनों ने युवक को टावर से नीचे उतारा.
मोबाइल टावर पर चढ़ने वाले युवक की पहचान रवि जाटव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रवि पिछले तीन सालों से मानसिक बीमारी से जूझ रहा है और उसका इलाज भी चल रहा है. हाल ही में वह थोड़ा ठीक हुआ था और एक निजी कंपनी में काम भी शुरू कर दिया था. लेकिन तीन दिन पहले उसकी एक महिला रिश्तेदार ने खुदकुशी कर ली. जिसके बाद से रवि की मानसिक स्थिति फिर बिगड़ गई.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.