नशे के सौदागरों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर, कई घरों को किया ध्वस्त
बठिंडा : पंजाब सरकार की ओर से चलाई जा रही युद्ध नशे विरुद्ध के तहत रविवार को फिर से पुलिस तथा सिविल प्रशासन ने धोबीआणा बस्ती स्थित 2 नशा तस्करों के अवैध तौर पर बनाए गए घरों पर बुल्डोजर चलवा दिया। इनमें से एक घर मनजीत कौर का था जिसे पहले ही सील किया जा चुका था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मनजीत कौर के खिलाफ नशा बेचने के 10 केस दर्ज हैं व अब भी नशे के मामले में जेल में बंद है। इसके साथ ही मनजीत कौर के एक पड़ोसी के खिलाफ भी नशे संबंधी एक पुलिस मुकद्दमा दर्ज है जिस कारण उसके घर पर भी बुल्डोजर चला दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि जिला सिविल प्रशासन की ओर से उक्त दोनों घरों के मालिकों को नोटिस भी जारी किए गए थे। बाद में नियमों के अनुसार उक्त कार्रवाई की जा रही है। मौके पर पहुंचे एस.पी. (डी) जसमीत सिंह ने कहा कि नशा तस्करी में शामिल 2 आरोपियों के घरों को पिछले सप्ताह भी गिराया गया था जबकि आने वाले दिनों में कई और नशा तस्करों के खिलाफ भी इसी प्रकार की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.