Local & National News in Hindi

पंजाब में 3 दिन बंद रहेंगी दुकानें, जानें कब और क्यों

8

नूरपुरबेदी: गर्मी के मौसम को देखते हुए नूरपुरबेदी के दुकानदारों व व्यापारियों ने सर्वसम्मति से 3 दिन के लिए बाजार बंद रखने का फैसला लिया है। इस संबंध में आज स्थानीय महावीर मंदिर में आयोजित हुई बैठक में विभिन्न दुकानदारों व व्यापारियों ने भाग लिया। बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधि गौरव कालड़ा व रिंकू चड्ढा ने संयुक्त रूप से दुकानदारों को बताया कि इस दौरान बजाजी, रेडीमेड, बूट हाउस, सुनार, बर्तन स्टोर, मनियारी, मोबाइल रिपेयर, बिजली व इलेक्ट्रॉनिक्स आदि से संबंधित दुकानें बंद रखी जाएंगी। उन्होंने बताया कि उक्त दुकानें 29, 30 जून व 1 जुलाई को 3 दिन के लिए बंद रखी जाएंगी।

इस बैठक में गौरव कालड़ा, रिंकू चड्ढा, शिव कुमार कुंद्रा, प्रमोद वर्मा, रिंकू सैनी, राम बूट हाउस, संजीव लोटिया, दविंदर सिंह, इंद्रप्रीत, गिन्नी दुपट्टा सेंटर, काका बिजली वाला, काकू सचदेवा, हनी, अमन सैनी, सतीश कुमार, संजय वर्मा, अमित गुलाटी, अशोक बहकी, रमन रेडीमेड, काकू सचदेवा, शौरव कालड़ा, गौरव शर्मा, मनजीत टाइम सेंटर व दयाल मोबाइल रिपेयर सहित अन्य दुकानदार व व्यापारी मौजूद थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.