कुवैत से पैसे मंगवाने हैं… होटल मालिक को दिया झांसा, अकाउंट खुलवाकर कर दिया 11 लाख का खेला
राजस्थान के डूंगरपुर जिले से एक होटल संचालक के बैंक अकाउंट में ठगी के लाखों रुपए आने का मामला सामने आया है. होटल संचालक के जान पहचान के एक युवक ने कुवैत से नौकरी के पैसे अकाउंट में डलवाने का झांसा देकर नया खाता खुलवाया था. इसके बाद उसमें ठगी के 11.88 लाख रुपये डलवाए और फिर आरोपी युवक ने ATM के जरिए पैसे निकाल लिए. होटल संचालक ने बैंक में जाकर पता कि तो उन्हें ठगी की रकम आने की जानकारी हुई.
होटल संचालक अशोक कुमार डांगी ने उनके अकाउंट में ठगी के 11.88 लाख रुपये आने की शिकायत साइबर थाना डूंगरपुर में दर्ज कराई है. अशोक बडोली रोड चावंड हाल पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा के रहने वाले हैं. अशोक डांगी ने बताया कि उनका परिवार सागवाड़ा में मेवाड़ भोजनालय को किराए पर लेकर चला रहा है. होटल में अक्सर सागवाड़ा का ही रहने वाले नीलेश भी खाना-खाने आया करता था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.