पहले कार से टक्कर मारी, फिर उतरकर कर्नल को मारे थप्पड़… दारोगा के खिलाफ FIR
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. यहां पुलिस के एक दारोगा ने रांग साइड गाड़ी चलाते हुए सेना में तैनात कर्नल की गाड़ी को टक्कर मारी दी. इस बात का जब कर्नल ने विरोध किया तो आरोपी दारोगा ने उनके साथ पत्नी और बच्चों के सामने मारपीट शुरू कर दी. आरोपी दारोगा ने जिस समय कर्नल की पिटाई की उस समय मौके पर ट्रैफिक पुलिस के साथ मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, लेकिन इस दौरान किसी ने भी उनकी मदद करने की कोशिश नहीं की. कर्नल की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की है.
पीड़ित कर्नल आनंद प्रकाश सुमन पटना स्थित एनसीसी डॉयरेक्ट्रेट में तैनात है. वह कुछ दिनों पहले अपनी भाभी के निधन के बाद अपने घर हरदोई के बेलीग्राम आए थे. उनके साथ उनकी बेटी और पत्नी भी आई थी. भाभी के अंतिम संस्कार के बाद कर्नल अपनी पत्नी और बेटी के साथ शनिवार सुबह लखनऊ में रहने वाले बड़े भाई दिलीप के घर जा रहे थे. इस दौरान जैसी ही वह लखनऊ के तेलीगंज चौराहे पर पहुंचे रेड लाइट हो गई.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.