Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सावन में पहननें जा रहें हैं रुद्राक्ष…जानें,इसे कैसे पहनें, कब पहनें और क्या हैं इसे पहनने के नियम? दिनभर की टेंशन में खुद को ना भूलें, ये सेल्फ केयर हैक्स आएंगे काम तेजस्वी को 4 बार मारने की कोशिश हुई, हम जानते हैं कौन कर रहा है..राबड़ी देवी का बड़ा आरोप मुरादाबाद: चोरी करने घर में घुसे थे पति-पत्नी, रस्सी से बांधकर भीड़ ने पीटा; जेवर-कैश बरामद शादी के एक महीने बाद ससुराल में दामाद का तांडव, दो एंबुलेंस में 20 लोगों को लेकर पहुंचा, गांववालों प... इतिहास से लेंगे सबक या दोहराई जाएगी वही कहानी, उपराष्ट्रपति चुनाव में एकता बनाए रखना INDIA गठबंधन के... समाज में नफरत और घृणा फैलाने का इरादा… सावरकर पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ यूपी सरकार का ... अहमदबाद प्लेन हादसे का पायलटों पर पड़ा गहरा असर? एक ही दिन में 100 से ज्यादा ने मांगी थी Sick Leave 4 हजार 78 दिन, प्रधानमंत्री पद पर मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे… अब नेहरू कितने आगे? संविधान में समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष पर RSS ने उठाए थे सवाल, क्या है सरकार का रुख? संसद में मिल गया ज...

एअर इंडिया विमान को मिली बम की धमकी, बर्मिंघम से दिल्ली जा रही थी फ्लाइट

4

एअर इंडिया की फ्लाइट AI114 को बम की धमकी मिली है. विमान 21 जून को बर्मिंघम से दिल्ली आ रहा था. धमकी की सूचना मिलते ही विमान को रियाद की ओर मोड़ दिया गया. रियाद में विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतारा गया और सुरक्षा जांच पूरी की गई. यात्रियों को होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

एअर इंडिया ने कहा कि इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. यात्रियों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. एयर इंडिया से जुड़े सूत्रों के अनुसार फ्लाइट के टॉयलेट के पास एक कागज मिला था जिसमें बम की धमकी दी गई थी. ये फ्लाइट बोईंग ड्रीमलाइनर 787-8 थी. फ्लाइट को आज सुबह तकरीबन 11 बजे दिल्ली लैंड करना था.

जयपुर में AI के विमान को बम की धमकी

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से एअर इंडिया के विमानों की सुरक्षा और जांच बढ़ा दी गई है. इसके अलावा उसे लगातार बम की धमकियों का भी सामना करना पड़ा है. कुछ दिन पहले जयपुर एयरपोर्ट एअर इंडिया के विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. दरअसल, धमकी भरा ये मैसेज व्हॉट्सएप पर भेजा गया था. इससे कुछ दिन पहले भी ऐसा ही हुआ था.

13 जून को फुकेट-नई दिल्ली फ्लाइट को धमकी

इससे पहले 13 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI379 को बम की धमकी मिली थी. फ्लाइट थाईलैंड के फुकेट से नई दिल्ली जा रही थी. विमान को उड़ान के दौरान बम की धमकी मिली. इस विमान में 156 यात्री सवार थे. विमान ने स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 9:30 बजे फुकेट से उड़ान भरी थी. विमान के टॉयलेट में एक नोट मिला, जिसमें बम होने की धमकी लिखी थी.

इसके बाद पायलट ने अपनी सुझबूझ के साथ इमरजेंसी के तहत अंडमान सागर के ऊपर चक्कर लगाकर फुकेट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान को वापस लैंड कराया. लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित निकाला गया. थाई अधिकारियों ने विमान की तलाशी ली. प्रारंभिक जांच में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.