एअर इंडिया विमान को मिली बम की धमकी, बर्मिंघम से दिल्ली जा रही थी फ्लाइट
एअर इंडिया की फ्लाइट AI114 को बम की धमकी मिली है. विमान 21 जून को बर्मिंघम से दिल्ली आ रहा था. धमकी की सूचना मिलते ही विमान को रियाद की ओर मोड़ दिया गया. रियाद में विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतारा गया और सुरक्षा जांच पूरी की गई. यात्रियों को होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
एअर इंडिया ने कहा कि इस अप्रत्याशित व्यवधान के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. यात्रियों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. एयर इंडिया से जुड़े सूत्रों के अनुसार फ्लाइट के टॉयलेट के पास एक कागज मिला था जिसमें बम की धमकी दी गई थी. ये फ्लाइट बोईंग ड्रीमलाइनर 787-8 थी. फ्लाइट को आज सुबह तकरीबन 11 बजे दिल्ली लैंड करना था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.