Local & National News in Hindi

ईरान-इजराइल वॉर के बीच खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 3 लाख करोड़

5

ईरान-इजराइल वॉर के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान के साथ खुला. दलाल स्ट्रीट ग्लोबल टेंशन के महौल में लाल-लाल हो गया है. खबर लिखे जाने तक मार्केट का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 759.07अंक का गोता लगाकर 81,649.10 पर कोरबार कर रहा है. 30 मिनट के अंदर ही निवेशकों को करीब 3 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो गया है. सेंसेक्स की 30 में से 25 कंपनियां लाल निशान के साथ कारोबार कर रही हैं. वहीं, सिर्फ 5 में थोड़ी रैली देखने को मिल रही है. डिफेंस सेक्टर में तेजी दिखाई दे रही है, तो वहीं, फॉर्मा सहित टेक, ऑटो सेक्टर के शेयर दबाव के साथ कारोबार कर रहे हैं.

निफ्टी 50 अपने पिछले बंद स्तर 25,112.40 के मुकाबले 24,939.75 पर खुला और लगभग 1 प्रतिशत गिरकर 24,891 के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. ईरान-इजराइल के बीच पिछले 10 दिनों से चल रही जंग का असर मार्केट पर देखने को मिल रहा है. अमेरिका के युद्ध में कूदने से तनाव और बढ़ गया, जिसकी वजह से भारतीय बाजार पर आज दबाव देखने को मिल रहा है. बीएसई का मार्केट करीब-करीब 3 लाख करोड़ रुपये कम हो गया है.

टॉप लूजर्स-टाप गेनर्स

खबर लिखे जाने तक बीएसई के मुतबिक, टॉप गेनर्स ZEEL, IDEAFORGE, VMART,AVANTEL और ZENTEC है. वहीं, ASTRAL, LTFOODS, SIEMENS, STLTECH और MTARTECH कंपनियों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है.

कैसा था पिछले हफ्ते का बाजार

शुक्रवार, 20 जून को शेयर बाजार में शानदार रैली देखी गई थी. सेंसेक्स 1046 अंक उछलकर 82,408 और निफ्टी 319 अंक बढ़कर 25,112 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी रही, जबकि 3 में गिरावट आई थी. एयरटेल, नेस्ले और M&M के शेयर 3.2% तक चढ़े थे. वहीं, दूसरी ओर मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी. बीते शुक्रवार को ग्लोबल लेबल पर आई तनाव में आई कमी के बाद शेयर बाजार को सपोर्ट मिला था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.