Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिहार की महुआ विधानसभा सीट में ऐसा क्या जिसके लिए अड़े हुए हैं तेज प्रताप यादव? मस्जिद में अखिलेश यादव और शिव भक्तों के साथ इकरा हसन, सपा नेताओं की सद्भाव वाली पॉलिटिक्स के क्या है... 5 दिन में 132 करोड़ छापकर छा गई ‘सैयारा’, श्रद्धा कपूर ने भी बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ देख डाली फि... इंग्लैंड का ‘रवींद्र जडेजा’ चमकाएगा करुण नायर की किस्मत! मैनचेस्टर में दिखेगा 9 साल पुराना हैरतअंगेज... LIC की इस योजना से 2 लाख से अधिक महिलाओं को मिला रोज़गार! हर महीने कमा रही हैं इतनी रकम सावधान! भारत में साइबर फ्रॉड बेकाबू, 2024 में हुई ₹22,845 करोड़ की ठगी, ऐसे रहें सुरक्षित सावन शिवरात्रि व्रत का पारण कब और कैसे करें? अभी नोट कर लें सही टाइम! उम्र और जेंडर के हिसाब से रोज कितना पानी पीना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें गाजा के लिए संकटमोचक बनेगा भारत! जानें कैसे खून से लाल हुई जमीन का करेगा इलाज चंदन मिश्रा हत्याकांड: तौसीफ ने बचने का बना रखा था फुलप्रूफ प्लान, ऑनलाइन हेयर कटिंग भी करवाई… बस हो...

बारिश में भी त्वचा रहेगी हेल्दी और फ्रेश, रोजाना ये 5 काम जरूर करें

3

बारिश के दौरान मौसम ठंडा हो जाता है, लेकिन इसके बाद मौसम में दोबारा से उमस होने लगती है जो आपकी स्किन पर भी असर डालती है. बरसात के दौरान होने वाली नमी और गर्मी की वजह से कई स्किन प्रॉब्लम होने लगती हैं. इस दौरान अगर स्किन केयर सही से न की जाए तो पिंपल्स, एक्ने, डलनेस हो जाती है. इस मौसम में चेहरा काफी जल्दी चिपचिपा होने लगता है और पोर्स बंद हो जाते हैं जो पिंपल-एक्ने के अलावा ब्लैकहेड्स और वाइट हैड्स की वजह भी बनते हैं. मानसून में स्किन फ्रेश दिखाई दे और त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी न हो तो इसके लिए कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

बारिश के दौरान उन लोंगो की समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जिनकी त्वचा तैलीय होती है. ऐसे में एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है. इस मौसम में जहां कुछ फेस पैक आपकी स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं तो वहीं डेली रूटीन में भी आपको कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

अपने साथ रखें क्लीनिंग वाइप्स

मानसून में आपकी स्किन फ्रेश बनी रहे. इसके लिए चेहरे को क्लीन रखना बहुत जरूरी होता है. बार-बार फेस वॉश करने से स्किन रूखी हो जाती है, इसलिए अपने साथ ऐसी वाइप्स रखें जो चेहरे की त्वचा को हाइड्रेट भी करें. इससे आप अपने चेहरे को बिना किसी झंझट के साफ कर सकते हैं. इससे धूल-मिट्टी क्लीन हो जाती है और पोर्स बंद होने की संभावना कम हो जाती है.

नाइट स्किन केयर न करें स्किप

डेली रूटीन की नाइट स्किन केयर को बिल्कुल भी स्किप न करें, डबल क्लींजिंग करने के साथ ही टोनर और मॉश्चराइजर अप्लाई करें. मेकअप को रिमूव किए बिना बिल्कुल भी न सोएं.

सनस्क्रीन करें अप्लाई

घर से बाहर निकलने से पहले फेस और हाथ-पैरों की त्वचा पर एसपीएफ 30 या फिर 50 वाली सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें. मानसून के लिए वाटर या फिर जेल बेस्ड सनस्क्रीन लेना बेहतर रहता है. मॉश्चराइजर भी ऑयल फ्री ही चुनना चाहिए. सनस्क्रीन स्प्रे को साथ रखें और जरूरत पड़ने पर इसे यूज करें.

सुबह उठकर करें ये काम

डेली रूटीन में सुबह उठने के बाद फेस क्लीन तो सभी करते हैं, लेकिन आप फेश वॉश अप्लाई न करें. बल्कि नॉर्मल टेम्परेचर के पानी से फेस पर 8 से 10 बार फेस को क्लीन करें. इसके लिए हाथों में पानी लेकर चेहरे पर तेजी से डालें जिससे आपको तेज छपाका जैसा महसूस हो. हफ्ते में तीन दिन फेस आइस डीप भी किया जा सकता है, लेकिन कोई हेल्थ इशू हो तो इसे करने से बचें.

मिनिमल मेकअप करें

मानसून में स्किन फ्रेश दिखाई दे और स्किन प्रॉब्लम कम हो. इसके लिए जरूरी है कि आप मिनिमल मेकअप करें. हैवी लेयरिंग वाले मेकअप प्रोडक्ट्स रेनी सीजन के दौरान पोर्स को बंद कर देते हैं और इससे एक्स्ट्रा सीबम भी प्रोड्यूस होने लगता है, जिससे एक्ने-पिंपल हो सकते हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.