जनता रहें अलर्ट, प्रशासन बाढ़-बारिश में सुविधाओं पर दें ध्यान… CM मोहन यादव ने की अपील
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बारिश को लेकर प्रदेश की जनता से अलर्ट रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानसून सक्रिय हो चुका है. करीब सभी जिलों से बारिश की सूचनाएं मिल रही हैं. उन्होंने कहा है कि यदि आवागमन रोड पर किसी पुल-पुलिया में बाढ़ का पानी तेजी से आ रहा है, तो लोग उसमें आने-जाने से बचें. उन्होंने कहा कि यात्रा करना जीवन से ज्यादा जरूरी नहीं है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते प्रदेश के सभी नागरिकों से यह अपील की है और कहा है कि अपनी अपने परिवार के साथ साथ जानमाल की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें. उन्होंने कहा कि सजग रहें और सावधानी बरतें. जहां खतरा दिखे, सूचित करें.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.