अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का दोषी बना शादी में मेहमान, सुरक्षा में 33 जवान तैनात; कौन है मोहम्मद शकील अंसारी?
साल 2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट का दोषी आतंकी मोहम्मद शफीक अंसारी इन दिनो पैरोल पर है और अपने घर उज्जैन आया हुआ है. यहां उसके आने का कारण उसकी भतीजी की शादी है, जिसमें आतंकी मोहम्मद शफीक अंसारी शामिल तो हो रहा है, लेकिन यह शादी इसलिए महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि इस शादी में हर आने जाने वाले व्यक्ति पर पुलिस निगरानी रखी रही है. गुजरात से आए 25 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ ही थाना चिमनगंज और थाना जीवाजीगंज के पुलिसकर्मी भी शादी समारोह में मुस्तैदी से तैनात है. पुलिस के जवानों की कुल संख्या 33 है.
चिमनगंज थाना क्षेत्र के मित्र नगर और विराट नगर में इन दिनों गुजरात पुलिस ने डेरा डाल रखा है. गुजरात की पुलिस अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट के दोषी आतंकवादी मोहम्मद शफीक अंसारी को लेकर उसके घर पहुंची है, जहां पर वह अपनी भतीजी के शादी समारोह में शामिल हो रहा है. मोहम्मद शफीक अंसारी के भाई ने शादी समारोह के लिए पैरोल की अर्जी लगाई थी जिसके बाद उसे उज्जैन लाया गया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.