लुधियाना उपचुनाव में मिली हार के बाद सामने आए Ashu, बोले…
लुधियाना: लुधियाना उपचुनाव में मिली हार के बाद भारत भूषण आशु का बयान सामने आया है। आशु ने एक टवीट करते हुए कहा कि मेरी ओर से पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को हार्दिक और गहन बधाई व आभार, जिन्होंने हर विपरीत परिस्थिति के बावजूद चुनाव लड़ने में अपनी पूरी शक्ति झोंक दी। मैं जनमत का पूरे विनम्रता के साथ सम्मान करता हूँ। उन सभी मतदाताओं के प्रति विशेष आभार जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे वोट दिया — यह मैं कभी नहीं भूलूंगा।
वहीं उन्होंने जीत हासिल करने वाले आम आदमी पार्टी उम्मीदवार संजीव अरोड़ा को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें यह आश्वासन देता हूँ कि लुधियाना की भलाई और विकास के लिए, जिस वादे के आधार पर उन्होंने वोट मांगे, उसमें मैं पूरा सहयोग और समर्थन दूंगा।
वहीं भाजपा के उम्मीदवार जीवन गुप्ता और परुपकार सिंह घुम्मन को भी मेरी बधाई, जिन्होंने भी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.