Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सितंबर के बाद कर्नाटक में होगा बड़ा राजनीतिक बदलाव… सिद्धारमैया के मंत्री के बयान से अटकलें तेज दिल्ली पहुंचे MNM चीफ कमल हासन, कल लेंगे राज्यसभा सांसद की शपथ 19 साल बाद भी न्याय का इंतजार…मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने बाद छलका मृतकों के परिवार का दर्... पंडित का नाम ‘कासिम’, मंदिर में कृष्ण बनकर रह रहा था; बस एक चूक से खुल गई पोल RSS और BJP के लिए अपनी सोच बदलनी होगी… मुसलमानों से फिरोज बख्त अहमद की अपील ‘स्कैनर सही काम कर रहा या…’, दुकानदार से मांगा मोबाइल, 1 रुपए ट्रांसफर करने के बाद उड़ाए 75 हजार विधानसभा में वीडियो गेम पर रमी खेलने वाले मंत्री क्या देंगे इस्तीफा? अटकलों के बीच अजित पवार ने कही ... जहां स्कूल का मर्जर किया वहीं खोलेंगे PDA की पाठशाला…यूपी सरकर पर भड़के अखिलेश 15 अगस्त को पटना मेट्रो की सौगात, जानें पहले चरण में क्या है इसका रूट? तिरुपति बालाजी मंदिर में दान में आए मोबाइल की ई-नीलामी, कैसे मिलेंगे?

एक बीबी ऐसी भी… पति को फंसाने के लिए खुद कट्टा लेकर पहुंची थाने, कहा- हसबैंड से छीनकर लाई हूं सर

3

बिहार के पटना जिले के एक गांव में रहने वाली महिला अपने पति को फंसाने के लिए तमंचा लेकर थाने पहुंच गई. महिला के हाथ में हथियार देखकर पुलिस हैरान रह गई. उन्होंने तुरंत तमंचा को छुड़ा लिया है. पूछताछ में महिला ने बताया कि यह कट्टा उसके पति का है, जिसे छीन कर वह लाई है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है. इस दौरान हुए खुलासे से पुलिस भी हैरान रह गई.

पटना के बाढ़ अनुमंडल से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पति को फंसाने के उद्देश्य से एक महिला देसी कट्टा लेकर थाने पहुंच गई. थाने पहुंची महिला किरण देवी ने बताया कि वह मिल्की गांव की रहने वाली है. आए दिन उसका पति उसे मारता है. हत्या करने के लिए उसने देसी कट्टा भी रखा था. आज वह कट्टे से मुझे मारने का प्रयास कर रहा था कि मैं उसका कट्टा छीनकर सीधे थाने ले आई. इसके बाद महिला ने देसी कट्टा पुलिस को सौंप दिया है.

2 साल पहले थाने में बनाती थी खाना

वहीं, देसी कट्टा बरामद होने पर पुलिस की एक टीम को जांच के लिए मिल्की गांव भेजा गया, जहां मामला कुछ और ही निकला. महिला के पति जागो महतो ने पुलिस को बताया कि वह मजदूर है, उसकी पत्नी 2 साल पहले थाने में खाना बनाने का काम करती थी. तभी से उसके चाल चलन खराब हो गए थे. जिसके बाद वह कभी-कभार पूरी रात घर नहीं आया करती थी. एक से दो दिनों तक घर से गायब रहती थी. इसी बात को पूछने पर उसकी पत्नी किरण देवी उससे झगड़ा करने लगती थी.

पति को पिटती थी महिला

महिला बताती थी कि वह अपने रिश्तेदार के यहां चली गई थी. इसके बाद उसके घर में कुछ असामाजिक लोगों का आना-जाना शुरू हो गया था. गलत लोगों का घर में आने का विरोध करने पर पत्नी अपने पति को पीटा करती थी. यह बात धीरे-धीरे पूरे गांव के लोग जान गए थे.पुलिस जब गांव वालों से पूछताछ की तो उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की. पति जागो महतो ने बताया कि 3-4 दिन से उसका पत्नी से झगड़ा चल रहा था.दोनों के बीच झगड़ा होने से पत्नी उसे घर में भी घुसने नहीं दे रही थी.

पुलिस की पूछताछ में महिला ने उगला राज

पति दो दिनों से गांव के एक मंदिर में सो रहा था. पति और गांव वालों से पूछताछ के बाद पुलिस महिला को थाने लेकर आ गई. पुलिस ने जब महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी बातें उगल दी. महिला ने बताया कि पति के झगड़े से परेशान होकर उसे फसाने के लिए उसने पूरा षडयंत्र रचा था. मामले को लेकर सभ्यागढ़ थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि मामला पहले से ही संदिग्घ था.

पुलिस की जांच में आया कि महिला के घर पुरुष मित्रों का आना जाना था,जिसका विरोध उसका पति किया करता था. पति को जेल भिजवाने के लिए अपने पुरुष मित्र के सहयोग से देशी कट्टा का उपाय कर महिला ने पति को फंसाने की कोशिश की थी. महिला की निशानदेही पर देशी कट्टा उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की पुलिस कोशिश कर रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.