प्लेन का एनर्जी बूस्टर है ये फ्यूल, चोर हर महीने लगा रहे थे 1.62 करोड़ का ‘चूना’, 72000 लीटर जब्त
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो हवाई जहाज में डलने वाला एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) चुराकर अवैध रूप से बाजार में बेच रहा था. इस गैंग के कब्जे से 72,000 लीटर ATF बरामद किया गया है. यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल ने मुंडका इलाके में छापा मारकर की है. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह की हरकतों से सरकार को हर महीने करीब ₹1.62 करोड़ का नुकसान हो रहा था.
मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 2 को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों में गोदाम मालिक, ट्रांसपोर्टर, ड्राइवर, हेल्पर और खरीदार शामिल हैं. पुलिस ने 22 जून को मुंडका गांव स्थित एक गुप्त गोदाम में छापा मारा. मौके से 3 बड़े टैंकर बरामद हुए, जिनमें प्रत्येक में 24,000 लीटर ATF भरा था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.