दिल्ली से मेरठ, 82KM का सफर, सिर्फ 57 मिनट में पूरा… नमो भारत ने ट्रायल में किया कमाल
दिल्ली और मेरठ के बीच रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के अंतर्गत एनसीआरटीसी (NCRTC) ने सराय काले खां से लेकर मोदीपुरम तक नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन पूरा कर लिया है. इस ट्रेन ने दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक 82 किलोमीटर का सफर एक घंटे से भी कम समय में पूरा किया.
इस ट्रायल के दौरान नमो भारत 160 किमी/घंटा की रफ्तार से पटरियों पर दौडी. अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल के दौरान ट्रेन ने इस सफर को बिना किसी परेशानी के पूरा किया. साथ ही टाइम का भी विशेष ध्यान रखा गया. ट्रेन की यात्रा के दौरान सभी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स ने सटीक काम किया. जिससे ट्रेन का ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.