दिल्ली-NCR में बन रहे नए हाईवे-टनल कैसे दिलाएंगे जाम से मुक्ति? जानिए पूरा प्लान
दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक की बढ़ती समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) कई बड़े हाईवे और टनल प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है. इन योजनाओं के पूरा होने पर दिल्ली और आसपास के शहरों के बीच सफर तेज़, सुरक्षित और बिना जाम वाला होगा.
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे (NE-5) का विस्तार किया जा रहा है. वहीं, गाजियाबाद-फरीदाबाद होते हुए नोएडा तक हाईवे बनाया जा रहा है. द्वारका एक्सप्रेसवे से वसंत कुंज तक रोड टनल बन जाने से लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. AIIMS से महिपालपुर होते हुए गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड तक एलिवेटेड कॉरिडोर पर काम चल रहा है. इसके अलावा भी कई हाईवे और रोड टनल निर्माण प्रगति पर हैं. आइए एक नजर डालते हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.