‘टच किया तो 35 टुकड़े में मिलोगे…’ सुहागरात पर दुल्हन की दूल्हे को वार्निंग, बोली- मैं तुम्हारी नहीं, अमन की अमानत
मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी केस ने दिल दहला दिया है. शादी के महज कुछ दिन बाद ही सोनम ने राजा की हत्या करवा दी. अब यूपी के प्रयागराज में एक दुल्हन ने सुहागरात पर दूल्हे के साथ कुछ ऐसा किया कि उसे भी राजा रघुवंशी मर्डर केस याद आ गया. सुहागरात में दुल्हन ने अपने दूल्हे को चाकू दिखाकर धमकी दी कि अगर उसने उसे छुआ तो उसके शरीर के 35 टुकड़े मिलेंगे. यही नहीं, वह अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद करने लगी. दुल्हन अगली रात दूल्हे के घर की दीवार लांघकर रफूचक्कर हो गई.
प्रयागराज के नैनी इलाके में रहने वाले कप्तान निषाद की शादी 29 अप्रैल को करछना डीहा के रहने वाले लक्ष्मी नारायण निषाद की बेटी सितारा से हुई थी, लेकिन शादी तक सब कुछ ठीक ठाक रहा. लेकिन सुहागरात पर जो हुआ, उसने तो दूल्हे कप्तान को हैरान कर दिया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.