पंजाब में 25 से 29 जून के लिए बड़ी भविष्यवाणी, घरों से बाहर निकलने से पहले पढ़ें…
पंजाब के मौसम में लगातार बदलाव आ रहे हैं। हल्की बारिश के बावजूद लोगों को गर्मी से पूरी राहत नहीं मिल पा रही है और तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो तापमान में 1.8 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है और पारा दोबारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। सबसे ज्यादा तापमान फरीदकोट और बठिंडा में दर्ज किया गया, जहां पारा 42 डिग्री से ऊपर रहा।
वहीं, मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह पंजाब में बारिश की संभावना जताई है। विभाग की ओर से आज पंजाब के सभी जिलों में बारिश के साथ-साथ पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और एसएएस नगर (मोहाली) में तेज आंधी और आसमानी बिजली को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
26 जून को राज्य में बारिश का सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा और उस दिन पूरे राज्य में बारिश, आंधी और तूफान के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 25 जून से 29 जून तक राज्य में तेज बारिश की भविष्यवाणी की है। इसके साथ ही इन दिनों के दौरान आंधी-तूफान और बिजली गिरने को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.