मंत्री जी, पड़ोसी के साथ भाग गई बीवी… जनता दरबार में पहुंचा शख्स, कर दी ये डिमांड
राजस्थान के कोटा जिले में राज्य के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने जनता दरबार लगाया था. इस दौरान एक फरियादी की फरियाद सुन नेता जी भी संकोच में पड़ गए. इस व्यक्ति का कहना था कि उसकी पत्नी दो बेटियों को छोड़कर पड़ोसी के साथ भाग गई है. मामले में पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है. आप मेरी पत्नी को वापस दिलवाइए. पीड़ित की फरियाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भावुक नजर आ रहा है.
कोटा जिले में कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने जनता दरबार लगाया हुआ था. इसी बीच धर्मेंद्र नाम का एक शख्स दो छोटी बेटियों के साथ मंत्री के जनता दरबार में पहुंच गया, यहां उसने बताया कि उसकी पत्नी इन दो बेटियों को छोड़कर पड़ोसी के साथ भाग गई है. मामले में पुलिस कोई मदद नहीं कर रही है. इसलिए मंत्री जी मेरी पत्नी को आप वापस दिलवाइए. यह बात सुनकर मंत्री मदन दिलावर और उनके साथ मौजूद तमाम वरिष्ठ अधिकारी हैरान रह गए.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.