चोरो नें घर से साफ किया सोना-चांदी और कैश, अलमारी सड़क पर छोड़ भागे
उत्तराखंड के हल्दवानी में चोर एक घर में घुसे. फिर चोरों ने घर से सोने-चांदी की अंगूठियां और 50 हजाार रुपये साफ कर दिए. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और चोरी के इस मामले की जांच शुरू कर दी है. ये चोरी हल्दवानी के गौजाजाली बिचली के गली नंबर-5 में रहने वाले एक शक्स के यहां हुई. जिनके यहां ये चोरी हुई वो वन विभाग निगम के रिटायर्ड अफसर हैं.
वो वन विभाग के लौंगिग सहायक के पद से रिटायर हुए हैं. उनका नाम धन प्रकाश अग्रवाल बताया जा रहा है. पीड़ित ने बतया कि रात में पूरा परिवार सो रहा था उस समय चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. रात को लगभग दो बजे के आसपास बहू उठी तो उसने दो से तीन लोगों को सड़क से भागते देखा. उसके बाद बहू से सभी को जगाया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.