Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत- छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया ... दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्य... नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल 18 लाख मृतक, 26 लाख हो चुके हैं शिफ्ट… चुनाव आयोग ने SIR को लेकर जारी किए ये फैक्ट जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल के साथ टॉर्चर, SC का फैसला- 50 लाख रुपये का मुआवजा दें पुल से गुजर रही थी Train तभी अचानक नीचे से खिसक गई जमीन, देखें खौफनाक मंजर होने जा रहा बड़ा ऐलान! CM मान ने Chandigarh में बुला लिए सभी मंत्री... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से नीचे गिरी स्लीपर बस, जा रही थी बिहार से दिल्ली… 2 लोगों की मौत

2

उत्तर प्रदेश में गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इटावा में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक स्लीपर बस एक्सप्रेसवे से नीचे जा गिरी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, 50 से अधिक घायल हैं. मौके पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया और हादसे की जांच शुरू की. यात्रा के दौरान बस के अंदर करीब 80 यात्री सवार थे.

ये डबल डेकर बस बिहार से दिल्ली आ रही थी. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इटावा जिले के सैफई में माइलस्टोन 103 के पास ये बस अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी. हादसे के बाद घायल यात्रियों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस की टीम पहुंची. बस से घायलों को निकाला गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.

हादसे में दो लोगों की मौत

अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई, जिसके चलते ये हादसा हुआ. हादसे में जो दो लोग मरे हैं वो दोनों यात्री बिहार के रहने वाले थे. हादसे में मरने वालों में एक महिला और एक पुरुष है. हादसे में मरने वालों की पहचान महिला सईदा खातून (नेपाल) और मनोज कुमार (55) दरभंगा के रूप में हुई है. हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची और राहत व बचाव कार्य करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

घायल लोग सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती

बस हादसे में घायल सभी यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया है. डॉक्टरों की टीम सभी घायलों का उपचार गंभीरता से करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि इटावा के डीएम और एसएसपी समेत अन्य अधिकारी हादसे वाली जगह पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है. बस चालक के मौके से फरार होने की होने की बात भी कही जा रही है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.