‘दुल्हन मुझे पसंद नहीं, फिर भी वो मेरे साथ…’, 23 साल के दूल्हे ने Facebook पर लिखा पोस्ट, फिर कर डाला ये कांड
शादी हमारी जिंदगी का सबसे अहम फैसला होता है. हर कोई चाहता है कि जिससे भी उसकी शादी हो वो उसके लिए परफेक्ट हो. कभी कबार शादी के बाद भी रिश्ते टूट जाते हैं. इसलिए लोग अपने पार्टनर को चुनने से पहले कई जांच पड़ताल करते हैं. ताकि शादी के बाद उनकी जिंदगी सकून से कटे. लेकिन उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक दूल्हे ने शादी से पहले ही सुसाइड कर लिया.
दरअसल, उसे दुल्हन पसंद नहीं थी. आरोप है कि लड़की वाले फिर भी दूल्हे पर शादी का दबाव बना रहे थे. इसी से तंग आकर दूल्हे ने फंदा लगाकर जान दे दी. मृतक ने मरने से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. इसमें लिखा- हमें उनकी लड़की पसंद नहीं है फिर भी ये लोग शादी करने का दबाव बना रहे हैं. इससे परेशान होकर मैं सुसाइड कर रहा है. मेरी मौत के जिम्मेदार समान कटरा से आए 8-10 लोग हैं, जो टॉर्चर कर रहे हैं और पैसे की धमकी दे रहे हैं. कह रहे हैं कि शादी तो हम करके ही जाएंगे. इन लोगों की वजह से वह जान दे रहा हूं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.