ट्रेन के टॉयलेट से चोरी हुई ऐसी चीज, यात्री ने मंत्रालय तक पहुंचा दी अपनी शिकायत
ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की वजह से रेलवे समर स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रहा है, लेकन समर स्पेशल ट्रेनों में जो कोच हैं उनकी स्थिति दिनों दिन बिगड़ने की खबरें आ रही हैं. समर स्पेशल ट्रेनों की बोगियों में बने शौचालय के नल तक चुरा लिए जा रहे हैं. रेल प्रशासन को इस बात से जरा सा भी फर्क नहीं पड़ रहा है, इसलिए वो मामले का संज्ञान भी नहीं ले रहा है.
हुब्बल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही समर स्पेशल ट्रेन की बोगी के शोचालय से नल चुराने का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. बताया जाा रहा है कि गांंड़ी संख्या 07315 हुब्बल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही थी. हुब्बल्ली से मुजफ्फरपुर आ रही ये समर स्पेशल ट्रेन आठ घंटे की देरी से चल रही थी. ट्रेन बुधवार को पंडित दिनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर दोपहर पौने तीन बजे पहुंची.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.