क्रिकेट के गॉडफादर के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन,सनातन के ये गॉड है क्रिकेट के असली गॉडफादर !
वैसे तो क्रिकेट की शुरुआत 16वीं शताब्दी में हुई और उसके गॉडफादर डब्ल्यू.जी. ग्रेस को माना जाता है लेकिन सही मायनो में क्रिकेट के जनक यदुवंशी थे यानी की हिंदू धर्म के भगवान कृष्ण कन्हैया. तब शायद यह खेल क्रिकेट के नाम से नहीं जाना जाता था. इसे शायद तब कंडुका क्रीड़ा कहा जाता था.
शास्त्र और पुराणों में भी भगवान कृष्ण का गेंद और बच्ची (बल्ला) के साथ खेल दिखाया गया है. वह चरवाहों के साथ यह खेल खेला करते थे. अगर इसे क्रिकेट का प्रारंभिक रूप कहा जाए तो गलत नहीं होगा. भगवान कृष्ण गेंद और लकड़ी के बल्ले से यह खेल खेला करते थे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.