Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
सितंबर के बाद कर्नाटक में होगा बड़ा राजनीतिक बदलाव… सिद्धारमैया के मंत्री के बयान से अटकलें तेज दिल्ली पहुंचे MNM चीफ कमल हासन, कल लेंगे राज्यसभा सांसद की शपथ 19 साल बाद भी न्याय का इंतजार…मुंबई ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने बाद छलका मृतकों के परिवार का दर्... पंडित का नाम ‘कासिम’, मंदिर में कृष्ण बनकर रह रहा था; बस एक चूक से खुल गई पोल RSS और BJP के लिए अपनी सोच बदलनी होगी… मुसलमानों से फिरोज बख्त अहमद की अपील ‘स्कैनर सही काम कर रहा या…’, दुकानदार से मांगा मोबाइल, 1 रुपए ट्रांसफर करने के बाद उड़ाए 75 हजार विधानसभा में वीडियो गेम पर रमी खेलने वाले मंत्री क्या देंगे इस्तीफा? अटकलों के बीच अजित पवार ने कही ... जहां स्कूल का मर्जर किया वहीं खोलेंगे PDA की पाठशाला…यूपी सरकर पर भड़के अखिलेश 15 अगस्त को पटना मेट्रो की सौगात, जानें पहले चरण में क्या है इसका रूट? तिरुपति बालाजी मंदिर में दान में आए मोबाइल की ई-नीलामी, कैसे मिलेंगे?

अल्लू अर्जुन की फिल्म के VFX पर खर्च होंगे इतने करोड़, जिसमें 5 बार बन जाएगी आमिर खान की ये बड़ी पिक्चर

3

पुष्पा 2 से 1800 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने के बाद अब अल्लू अर्जुन अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में बिजी चल रहे हैं. साउथ सुपरस्टार का पूरा फोकस इस वक्त एटली के डायरेक्शन में बनी रही AA22xA6 पर है. इस शानदार फिल्म के सुर्खियों में आने के बाद ऐसा लग रहा है कि फिल्म के मेकर्स सिर्फ विजुअल इफेक्ट्स यानी VFX पर ही 350-400 करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं. हर तरफ अर्जुन और एटली की इस फिल्म के चर्चे हो रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छाए बज के अनुसार, निर्माता फिल्म के VFX पर इतनी बड़ी राशि खर्च करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. जाहिर है, प्रोड्यूसर्स ने डायरेक्टर एटली को फिल्म के बजट के लिए पूरी छूट दे दी है. हालांकि ये डिटेल्स सामने आ चुकी हैं, लेकिन मेकर्स की तरफ से अभी भी ऑफिशियल कंफर्मेशन आना बाकी है.

5 बार बन सकती है आमिर खान की ये फिल्म

देखा जाए तो जितनी किमत अल्लू अर्जुन की नई फिल्म के VFX पर खर्च होने की बात कही जा रही है, उतने में तो आमिर खान की 2000 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म दंगल 5-5 बार बन सकती है. दरअसल दंगल को बनाने के लिए मेकर्स ने महज 70 करोड़ की लागत लगाई थी. AA22xA6 को भारतीय सिनेमा में बनने वाली सबसे मच अवेटेड प्रोजेक्ट्स में से एक माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में विजुअल इफेक्ट्स का बड़े लेवल पर इस्तेमाल किया जाएगा, जिसके तैयार करने में कई इंटरनेशनल स्टूडियो भी सपोर्ट कर रहे हैं. हालांकि फिल्म के बारे में अधिक जानकारी की पुष्टि होना अभी बाकी है, लेकिन उम्मीद है कि इस सिनेमैटिक वेंचर में अल्लू अर्जुन को कई अलग-अलग भूमिकाओं में दिखाया जाएगा, जिसमें एक एनिमेटेड वर्जन भी शामिल है.

दीपिका भी होंगी अल्लू अर्जुन की फिल्म का हिस्सा!

हाल ही में मेकर्स ने खुलासा किया कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म में अहम भूमिकाओं में से एक निभाएंगी. इस फिल्म में कुल 5 अलग-अलग एक्ट्रेसेस के शामिल होने की उम्मीद है, जिनमें जान्हवी कपूर और मृणाल ठाकुर जैसी हीरोइनों के नाम चर्चा में हैं. इस बड़ी फिल्म को पैरेलल यूनिवर्स कहा जा सकता है, जिसकी हाल ही में शूटिंग मुंबई में हुई थी, जिसमें भारी वीएफएक्स काम शामिल था.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.