अल्लू अर्जुन की फिल्म के VFX पर खर्च होंगे इतने करोड़, जिसमें 5 बार बन जाएगी आमिर खान की ये बड़ी पिक्चर
पुष्पा 2 से 1800 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने के बाद अब अल्लू अर्जुन अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में बिजी चल रहे हैं. साउथ सुपरस्टार का पूरा फोकस इस वक्त एटली के डायरेक्शन में बनी रही AA22xA6 पर है. इस शानदार फिल्म के सुर्खियों में आने के बाद ऐसा लग रहा है कि फिल्म के मेकर्स सिर्फ विजुअल इफेक्ट्स यानी VFX पर ही 350-400 करोड़ रुपये खर्च कर सकते हैं. हर तरफ अर्जुन और एटली की इस फिल्म के चर्चे हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर छाए बज के अनुसार, निर्माता फिल्म के VFX पर इतनी बड़ी राशि खर्च करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. जाहिर है, प्रोड्यूसर्स ने डायरेक्टर एटली को फिल्म के बजट के लिए पूरी छूट दे दी है. हालांकि ये डिटेल्स सामने आ चुकी हैं, लेकिन मेकर्स की तरफ से अभी भी ऑफिशियल कंफर्मेशन आना बाकी है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.