आकाशीय बिजली गिरने से किसान और बकरी की मौत, खेत में कर रहा था काम
छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के हरपालपुर में मानसून के आने के साथ अब बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। जिले के हरपालपुर में बुधवार को दोपहर 3 बजे के लगभग थाना क्षेत्र अंतगर्त नगर के बस स्टैंड के पास खेत मे बुबाई करने गए किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
इलाज न मिल पाने के आरोप…
खेत में काम कर रहे आसपास के लोगों की नज़र जब किसान पर पड़ी तो आनन – फानन में उसे ट्रैक्टर में रखकर नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आये। लेकिन अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं होने से ईलाज के लिए इंतज़ार करना पड़ा, काफी देर बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल स्टाफ़ द्वारा किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई।
●यह है पूरा मामला…
राजेंद्र सिंह पिता बाबू सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड 12 पुलिस लाइन के पीछे को बुधवार दोपहर बकरियां लेकर बस स्टैंड के पास स्थित खेत पर बुबाई करने गए थे। दोपहर ढाई बजे के लगभग मौसम ने अचानक करवट ली। बादलों की गरजने के बीच बूंदाबांदी शुरू हो गई। बारिश के पानी से बचने किसान खेत मे बनी कोठी के दरवाजे पर बैठ गए, इसी दौरान बादलों की काफी तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली उसके पास गिर गई। और वह गंभीर रूप से घायल होकर तड़पने लगा। खेत के पास आसपास अन्य लोगों की नज़र जब उस पर पड़ी तो चीख – पुकार मच गई। आस-पास के लोगों की मदद से ट्रैक्टर पर रख कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ मेडिकल स्टाफ ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस और पटवारी ने मौके पर पहुँच कर मामले की जांच की और कार्रवाई में जुट गये हैं।
खेती किसानी कर परिवार चलाने वाले किसान की मौत होने के बाद इलाके में मातम और घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.