पंजाब में जोरदार बारिश, बड़ी गिनती में श्री दरबार साहिब नतमस्तक हुई संगत, देखें अलौकिक तस्वीरें
अमृतसर: पंजाब में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है। जालंधर और अमृतसर समेत पंजाब के सभी जिलों में भारी बारिश हो रही है और ठंडी हवाएं चल रही हैं। अमृतसर शहर में आज सुबह से हो रही बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया है और लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है।
बारिश से मौसम तो ठंडा हो गया है, लेकिन गुरु घरों में आने वाले श्रद्धालुओं की श्रद्धा में कोई कमी नहीं आई है। श्रद्धालु बारिश के बीच भी श्री दरबार साहिब में माथा टेकने पहुंच रहे हैं। इस मौके पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के डिप्टी मैनेजर गुरपिंदर पाल सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आज सुबह से ही श्री हरमंदिर साहिब में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगातार जारी रहा।
बारिश के बावजूद लोग गुरुद्वारा साहिब में आकर माथा टेक रहे हैं। इन दृश्यों से साफ पता चलता है कि मौसम कैसा भी हो, श्रद्धालुओं की गुरु घर के प्रति आस्था अटूट है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। गुरु घर के अंदर और बाहर बारिश से बचाव के लिए टेंट लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि परिक्रमा के दौरान जगह-जगह टेंट लगाकर बारिश से बचाव के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सुबह से ही लंगर हॉल में चाय और नियमित लंगर की व्यवस्था की गई है। शिरोमणि कमेटी के सेवादार भी पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। बारिश के बीच भी वे संगत की सुविधा के लिए लगातार तैनात रहे और हर पहलू पर प्रबंध सुनिश्चित किए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.