Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
रास्ते में छात्रा को रोका, गले पर चाकू रख बोला- चीर दूंगा इसका गला… सनकी आशिक की करतूत- छात्र ध्यान दें… नोएडा में कल बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश; महाशिवरात्री के चलते लिया ... दिल्ली-NCR वाले ध्यान दें! कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भीषण जाम, कल तक बंद रहेंगे ये रूट; जानें क्य... नीला ड्रम, हनीमून मर्डर और अब टाइल्स में दबा पति… ‘दृश्यम’ जैसी मर्डर मिस्ट्री की ऐसे खुली पोल 18 लाख मृतक, 26 लाख हो चुके हैं शिफ्ट… चुनाव आयोग ने SIR को लेकर जारी किए ये फैक्ट जम्मू-कश्मीर पुलिस कांस्टेबल के साथ टॉर्चर, SC का फैसला- 50 लाख रुपये का मुआवजा दें पुल से गुजर रही थी Train तभी अचानक नीचे से खिसक गई जमीन, देखें खौफनाक मंजर होने जा रहा बड़ा ऐलान! CM मान ने Chandigarh में बुला लिए सभी मंत्री... महाकाल की सवारी में मोहन की भक्ति! ऐसा डमरू बजाया, कि झूम उठा भक्तों का हुजूम मैहर : खदान में भरे पानी में डूबने से दो बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम

गाजियाबाद: अप्रैल से मई आते-आते 50 परसेंट कम हो गए गाड़ियों के चालान, ये रहा बड़ा कारण

2

यूपी के गाजियाबाद में अप्रैल के मुकाबले मई में चालान काटे जाने की संख्या में करीब 50 फीसदी की गिरावट आई है. ट्रैफिक विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, मई में 54,825 चालान काटे गए. अप्रैल में 103,171 चालान काटे गए थे. यानी मई में अप्रैल से लगभग आधे चालान काटे गए.

यह कमी उन प्रतिबंधों के बाद आई है, जिनके तहत चालान जारी करने का अधिकार केवल ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और उच्च पदस्थ अधिकारियों तक सीमित कर दी गई थी. 20 अप्रैल को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने घोषणा की थी कि अब हेड कांस्टेबलों के पास चालान काटने का अधिकार नहीं रहेगा. यह अधिकार अब ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर और उच्च पदस्थ अधिकारियों के पास ही रहेगा.

फरवरी में काटे गए सबसे अधिक चालान

2025 के पहले पांच महीनों में, अधिकारियों ने विभिन्न अपराधियों को कुल 612,891 चालान जारी किए. फरवरी में सबसे अधिक 161,554 चालान जारी किए गए. उसके बाद जनवरी में 148,662 और मार्च में 144,679 चालान जारी किए गए. ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद पुलिस ने जनवरी से मई के बीच गलत साइड ड्राइविंग के लिए 112,871 चालान और ओवरस्पीडिंग के लिए 13,479 चालान जारी किए.

चालान की श्रेणियों में निरंतर गिरावट

इस अवधि में चालान की श्रेणियों में निरंतर गिरावट देखी गई. गलत साइड ड्राइविंग के लिए जारी किए गए चालानों की संख्या जनवरी में 33,686, फरवरी में 32,937, मार्च में 26,279, अप्रैल में 14,125 और मई में सबसे कम 5,844 थी. इस बीच, ओवरस्पीडिंग चालान जनवरी में 3,171, फरवरी में 3,455, मार्च में 3,513, अप्रैल में 1,729 और मई में 1,611 थे.

जनवरी-मई के बीच 6 लाख से अधिक जुर्माना लगया गया

इस वर्ष जनवरी-मई के बीच गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 6 लाख से अधिक जुर्माना लगाया. बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर सबसे अधिक जुर्माना लगाया गया. वहीं जुर्माने के मामले में गलत दिशा में वाहन चलाने वाले दूसरे नंबर पर रहे. अप्रैल में की गई घोषणा परिणामस्वरूप, मई में कुल जुर्माने की संख्या अप्रैल की तुलना में लगभग 50 फीसदी कम हो गई.

जिले में फिलहाल सिर्फ 80 टीएसआई

एसीपी (ट्रैफिक) जियाउद्दीन अहमद ने कहा कि ट्रैफिक चालान में कमी का कारण चालान जारी करने का अधिकार ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर और उच्च पदस्थ अधिकारियों स्तर तक सीमित होना है. जिले में फिलहाल सिर्फ 80 टीएसआई हैं. पहले ट्रैफिक हेड कांस्टेबल को चालान काटने का अधिकार था, लेकिन 21 अप्रैल से हेड कांस्टेबल के पास यह अधिकार नहीं है. जिले में 250 हेड कांस्टेबल कार्यरत हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.