CM योगी ने जिस स्कूल में कराया बच्ची का एडमिशन, कितना महंगा है वो, जानें कैसे मिलता है दाखिला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लखनऊ में जनता दरबार लगा था, जिसमें वाची नाम की एक छोटी बच्ची भी अपनी समस्या लेकर पहुंची थी. उसकी समस्या थी कि मुरादाबाद के एक बड़े और महंगे स्कूल में उसको एडमिशन नहीं मिला, जबकि लिस्ट में उसका नाम आया था. सीएम योगी ने उस बच्ची की समस्या सुनी और तुरंत उसके एडमिशन का आदेश दिया. सीएम के आदेश के बाद बच्ची का एडमिशन सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में फ्री में हो गया. आइए जानते हैं कि ये स्कूल कितना महंगा है, यहां की फीस कितनी है और एडमिशन कैसे मिलता है?
अपने मनपसंद स्कूल में एडमिशन मिलने के बाद वाची ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया है. मीडिया से बातचीत में वाची ने खुश होते हुए कहा, ‘मैंने उनसे स्कूल में दाखिला लेने के लिए कहा था. आज मेरा दाखिला हो गया. मैं इसके लिए उन्हें (सीएम योगी आदित्यनाथ) धन्यवाद देना चाहती हूं’.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.