Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
तेजस्वी को 4 बार मारने की कोशिश हुई, हम जानते हैं कौन कर रहा है..राबड़ी देवी का बड़ा आरोप मुरादाबाद: चोरी करने घर में घुसे थे पति-पत्नी, रस्सी से बांधकर भीड़ ने पीटा; जेवर-कैश बरामद शादी के एक महीने बाद ससुराल में दामाद का तांडव, दो एंबुलेंस में 20 लोगों को लेकर पहुंचा, गांववालों प... इतिहास से लेंगे सबक या दोहराई जाएगी वही कहानी, उपराष्ट्रपति चुनाव में एकता बनाए रखना INDIA गठबंधन के... समाज में नफरत और घृणा फैलाने का इरादा… सावरकर पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ यूपी सरकार का ... अहमदबाद प्लेन हादसे का पायलटों पर पड़ा गहरा असर? एक ही दिन में 100 से ज्यादा ने मांगी थी Sick Leave 4 हजार 78 दिन, प्रधानमंत्री पद पर मोदी ने इंदिरा गांधी को छोड़ा पीछे… अब नेहरू कितने आगे? संविधान में समाजवाद और धर्मनिरपेक्ष पर RSS ने उठाए थे सवाल, क्या है सरकार का रुख? संसद में मिल गया ज... अब RCB के घर में नहीं होंगे IPL के मैच! बेंगलुरु भगदड़ मामले में आया बड़ा फैसला झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: भरभरा कर गिर गई सरकारी स्कूल की छत, 4 बच्चों की मौत, 17 घायल… मौके पर पु...

पंजाब के बटाला में डबल मर्डर: गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या, रिश्तेदार को भी गोलियों से भूना

6

पंजाब के बटाला में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां कादियां रोड पर बदमाशों ने आज सुबह दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतकों में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां हरजीत कौर भी शामिल हैं. इसके अलावा एक युवक करनवीर सिंह है, जोकि घूमण कलां के भिखोवाल गांव निवासी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुटी है.

घटना उस वक्त हुई, जब करनवीर सिंह और हरजीत कौर एक स्कॉर्पियो में बैठे थे. इसी बीच, अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, करनवीर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल हरजीत कौर को तुरंत बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.

अस्पताल में हरजीत कौर की मौत

घटना की सूचना मिलते ही बटाला पुलिस के डीएसपी सिटी परमवीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी परमवीर सिंह ने बताया कि उन्हें कादियां रोड पर फायरिंग की वारदात की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्होंने एक युवक को मृत पाया, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल थी, जिसे तुरंत अमृतसर रेफर कर दिया गया. उन्होंने पुष्टि की कि अमृतसर के अस्पताल में महिला की भी मौत हो गई है.

अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हालांकि, डीएसपी ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि मृतक महिला हरजीत कौर गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां थीं. उन्होंने बताया कि मृतक नौजवान करनवीर सिंह के पिता पुलिस में एएसआई हैं, और मृतक हरजीत कौर उनकी रिश्तेदार थीं. पुलिस ने मृतक नौजवान के पिता के बयानों के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक को गोली लगी हुई अवस्था में मृत लाया गया था. इसके साथ ही एक गंभीर रूप से घायल महिला को भी अस्पताल लाया गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अमृतसर रेफर कर दिया गया था. पुलिस इस दोहरे हत्याकांड के पीछे के कारणों और हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.