भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान बेकाबू हुआ हाथी, श्रद्धालुओं को कुचलते हुए दौड़ा- Video
गुजरात के अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शोभायात्रा में शामिल एक हाथी अचानक बेकाबू हो गया. इस घटना के कारण कुछ समय के लिए रथ यात्रा रोकनी पड़ी और मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. इस घटना में कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं. हालांकि, समय रहते स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया.
घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि बेकाबू हाथी रेलिंग तोड़ते हुए भाग रहा है. इस दौरान उसके पीछे चल रहे दो अन्य हाथी भी दौड़ने लगते हैं. इस क्रम में कुछ लोग हाथियों के सामने आ गए, जिन्हें मामूली चोटें आईं. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य लोगों को हल्की चोटें लगी हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है. गनीमत यह रही कि जल्द ही टीम ने मौके पर पहुंचकर हाथी को इंजेक्शन लगाकर नियंत्रित कर लिया.
अधिकारियों ने बताया कि पिछले पांच सालों में रथ यात्रा के दौरान हाथी के बेकाबू होने की यह पहली घटना है. इस घटना के बाद, रथ यात्रा के आयोजकों और पुलिस द्वारा विशेष सावधानी बरती जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया है. बताया गया है कि रथ यात्रा के दौरान पुलिस और स्वयंसेवकों को विशेष रूप से सीटी न बजाने की हिदायत दी गई है, क्योंकि सीटी की तेज आवाज से हाथी भड़क सकते हैं. इस अप्रिय घटना का गुजरात के मुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली है और स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.