‘ये तो वही तांत्रिक है जिसने…’, नई नवेली दुल्हन से की गंदी हरकत, फिर भाग गया, वापस लौटा तो गांव वालों ने कर दी खटिया खड़ी
बिहार के बक्सर में तांत्रिक ने नई नवेली दुल्हन के साथ घिनौनी करतूत की. फिर वहां से फरार हो गया. वापस लौटा तो गांव वालों ने उसे पहचान लिया. फिर उसकी जमकर धुनाई कर डाली. बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.
मामला राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव का है. यहां रहने वाला गोपाल सिंह खुद को तांत्रिक पुजारी बताकर झाड़-फूंक करता था. वह गाजीपुर के रेवतीपुर गांव में झाड़-फूंक के बहाने गया था, जहां हवलदार राम के परिवार ने उसे बुलाया था. आरोप है कि 19 जून की रात वह सभी से मिलकर घर में रुका, लेकिन रात में नव विवाहिता के कमरे में घुस गया. वहां उसने महिला की आंखों में जबरन कोई दवा डाली और छेड़छाड़ की. विरोध करने पर उसका मंगलसूत्र भी छीन लिया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.