Local & National News in Hindi
ब्रेकिंग
बिहार की महुआ विधानसभा सीट में ऐसा क्या जिसके लिए अड़े हुए हैं तेज प्रताप यादव? मस्जिद में अखिलेश यादव और शिव भक्तों के साथ इकरा हसन, सपा नेताओं की सद्भाव वाली पॉलिटिक्स के क्या है... 5 दिन में 132 करोड़ छापकर छा गई ‘सैयारा’, श्रद्धा कपूर ने भी बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ देख डाली फि... इंग्लैंड का ‘रवींद्र जडेजा’ चमकाएगा करुण नायर की किस्मत! मैनचेस्टर में दिखेगा 9 साल पुराना हैरतअंगेज... LIC की इस योजना से 2 लाख से अधिक महिलाओं को मिला रोज़गार! हर महीने कमा रही हैं इतनी रकम सावधान! भारत में साइबर फ्रॉड बेकाबू, 2024 में हुई ₹22,845 करोड़ की ठगी, ऐसे रहें सुरक्षित सावन शिवरात्रि व्रत का पारण कब और कैसे करें? अभी नोट कर लें सही टाइम! उम्र और जेंडर के हिसाब से रोज कितना पानी पीना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें गाजा के लिए संकटमोचक बनेगा भारत! जानें कैसे खून से लाल हुई जमीन का करेगा इलाज चंदन मिश्रा हत्याकांड: तौसीफ ने बचने का बना रखा था फुलप्रूफ प्लान, ऑनलाइन हेयर कटिंग भी करवाई… बस हो...

पंजाब: Driving License बनवाने वाले बड़ी मुसीबत में घिरे

1

जालंधर : ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आए लोगों बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। बस अड्डे के सामने पंजाब रोडवेज डिपो के नजदीक स्थित ड्राइविंग ट्रैक पर गत दिन कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ, जिसके चलते जनता को भारी परेशानियां पेश आई। सुबह सारर्थी सर्वर डाऊन होने के कारण कामकाज शुरू नहीं हो पाया और बारिश के चलते कैमरों में पानी चला गया जिसके चलते ड्राइविंग लाइसैंस बनाने संबंधी टैस्ट देने आए लोगों को निराश होना पड़ा।

बताया जा रहा है कि सर्वर करीब 5 घंटे तक बंद रहा और लाइनों में खड़े लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए गर्मी में परेशान रहे। वहीं, ड्राइविंग ट्रैक पर पानी भरने की दिक्कत फिर से सामने आई, जोकि व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, इससे पहले भी ड्राइविंग ट्रैक पर पानी भरने की दिक्कत पेश आ चुकी है, लेकिन इसका पक्का समाधान नहीं निकल पा रहा है जोकि परेशानी का सबब बनता है। ड्राइविंग लाइसैंस बनवाने व अन्य कामों के चलते ट्रैक पर आने वाले लोगों की सुबह से भीड़ जमा था, लेकिन सारर्थी सर्वर डाऊन होने के कारण कामकाज चालू ही नहीं पाया। इसके चलते ट्रैक वाले दफ्तर में लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली और जनता परेशान होती नजर आई।

वहीं,  बारिश के बाद ड्राइविंग ट्रैक पर लगे कैमरों में पानी भरने की दिक्कत सामने आई, जिसके चलते बाद दोपहर सर्वर चलने के बाद भी टैस्ट नहीं हो पाए। टैस्ट देने व अन्य कामों के लिए आने वाले लोगों का कहना है कि विभाग को इसका पक्का समाधान निकालना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की दिक्कत पेश न आए। अब देखना होगा कि अधिकारी इसका क्या समाधान निकालते हैं क्योंकि जनता की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही।

आर.टी.ओ. दफ्तर में भी कामकाज रहा ठप्प

वहीं, विभिन्न कारणों के चलते आर.टी.ओ. दफ्तर में आने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी। बताया जा रहा है कि सर्वर में खराबी व बिजली की किल्लत के कारण कामकाज लगातार प्रभावित हो रहा है, जिसका पक्का समाधान करने की जरूरत है ताकि जनता को राहत मिल सके। काम बंद होने के दौरान आर.टी.ओ. दफ्तर के कर्मचारियों के कैबिन खाली नजर आए और लोगों की कतारें देखने को मिली।

दोपहर बाद जनता का कामकाज निपटाया: ए.टी.ओ. गोयल

ए.टी.ओ. विशाल गोयल ने कहा कि दोपहर लंच टाइम के बाद सर्वर चालू हो चुका था, जिसके बाद जनता का कामकाज निपटाया गया। उन्होंने बताया कि कैमरों में पानी भरने की दिक्कत सामने आई, विभाग द्वारा इतंजाम किए गए है ताकि जनता को भविष्य में परेशानी पेश न आए।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.