लखनऊ: बेटी नॉर्वे में, खुद हकीम बनकर करता इलाज… कौन है सलाउद्दीन, जिसने घर को बना रखा था असलहों की फैक्ट्री?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मिर्जागंज में पुलिस ने एक हकीम के घर पर छापा मारकर सैकड़ों अवैध असलहों और कारतूसों का जखीरा बरामद किया. हकीम सलाउद्दीन उर्फ लाला (72) को हिरासत में ले लिया गया है, और उसके घर से असलहे बनाने के औजार भी मिले हैं। इस कार्रवाई ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है.
मिर्जागंज निवासी सलाउद्दीन, जो कभी डाकघर के पास दवाखाना चलाता था, के घर पर कई थानों की पुलिस फोर्स ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सलाउद्दीन के घर में अवैध हथियारों का भंडारण हो रहा है. छापे के दौरान पुलिस को 312 और 315 बोर की सैकड़ों बंदूकें, डीबीबीएल रायफल, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए. इतनी बड़ी संख्या में हथियार देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. बरामद कारतूसों को 20 बोरों में भरकर पुलिस अपने साथ ले गई.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.