हार्ट अटैक या कुछ और? शेफाली जरीवाला के कुक-मेड को ले गई पुलिस, घरवालों से भी पूछताछ
बॉलीवुड का फेमस सॉन्ग “कांटा लगा” तो आपको याद ही होगा, आज उसी सॉन्ग की फेम शेफाली जरीवाला हमारे बीच नहीं रही हैं. महज 42 साल की उम्र में बॉलीवुड के इस सितारे ने सभी को अलविदा कह दिया है. शुक्रवार देर रात को शेफाली का निधन हो गया. इसी के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि शेफाली की मौत की वजह क्या है.
शेफाली के निधन के बाद से ही शुरुआती रिपोर्ट्स में यह सामने आ रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शेफाली के मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है. जिसके बाद उन्हें उनके पति पराग त्यागी ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.