चाकू, फरसा से लेकर बंदूक तक…हकीम सलाउद्दीन की फैक्ट्री में तैयार होते थे ये घातक हथियार, सामने आया POK कनेक्शन!
आमों के लिए मशहूर लखनऊ का मलिहाबाद अब एक सनसनीखेज खुलासे के कारण सुर्खियों में है. लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 68 वर्षीय हकीम सलाउद्दीन उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है. जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि सलाउद्दीन कश्मीर तक अवैध हथियारों की तस्करी करता था और उसके कॉल रिकॉर्ड में पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के संदिग्धों से बातचीत के साक्ष्य मिले हैं. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) ने भी छानबीन शुरू कर दी है.
मलिहाबाद थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर सलाउद्दीन के घर और उसके बगल के पुराने सिनेमा हॉल में यह अवैध कारोबार सालों से चल रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार देर रात छापेमारी करनी पड़ी, जिसमें भारी मात्रा में हथियार और तस्करी से जुड़ा सामान बरामद हुआ. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं, क्योंकि इतने नजदीक चल रही अवैध गतिविधियों की भनक तक नहीं लगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.