बैतूल के जिला पंचायत कार्यालय में छिपकर बैठा था जहरीला कोबरा, कर्मचारियों में मची अफरा – तफरी
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शुक्रवार रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब शुक्रवार देर रात करीब 9:30 बजे जिला पंचायत बैतूल के कार्यालय में एक खतरनाक कोबरा सांप मिला। लगभग 4 फीट लंबा यह साँप ऑफिस की एक कुर्सी के नीचे छिपा हुआ था, जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही तत्काल सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को मौके पर बुलाया गया। विशाल ने बिना समय गंवाए सावधानीपूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और थोड़ी मशक्कत के बाद कोबरा को सुरक्षित पकड़ लिया। रेस्क्यू के दौरान आसपास के कर्मचारियों को कार्यालय से दूर किया गया ताकि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे।
विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि यह प्रजाति अत्यंत विषैली होती है और ज़रा सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती थी। उन्होंने सभी से अपील की है कि इस तरह की स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत सर्पमित्र या वन विभाग को सूचना दें। सांप को पकड़ने के बाद उसे सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया गया। समय रहते हुए हुए इस रेस्क्यू ऑपरेशन से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.