सीधी में अचानक लोगों के बीच पहुंच गया मगरमच्छ, मचा हड़कंप..
सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिला मुख्यालय से लगे कारगिल बीट के कुर्वाह वन परीक्षेत्र अंतर्गत सोन नदी से निकलकर जंगल में मगरमच्छ पहुंच गया, जंगल में मगरमच्छ को देख गांव के रहवासियों में हड़कंप मच गया था,जंगल में मगरमच्छ के होने की खबर लगते ही मौके पर वन विभाग का अमला पहुंच गया था।
मगरमच्छ का रेस्क्यू कर सोन नदी में छोड़ा गया। सोन घड़ियाल अभ्यारण में मगरमच्छों की कुल संख्या 74 है। मगरमच्छ बरसात के दिनों में सोन नदी से निकालकर गांव में पहुंचते रहते हैं , 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विभागीय अफसर ने मगरमच्छ का सकुशल रेस्क्यू कर सोन नदी में छोड़ा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.