MP के अस्पताल में हैवानियत, नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा की गला रेतकर हत्या, सब्जी बेचते हैं पिता
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को एक छात्रा की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. मृतका का नाम संध्या चौधरी था। जो नरसिंहपुर की बाहरी रोड की रहने वाली थी और एमएलबी स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा थी.संध्या ड्यूटी रूम में मौजूद थी और अस्पताल में प्रशिक्षण लेने के लिए आती थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात युवक शुक्रवार को अस्पताल में पहुंच गया और ड्यूटी रूम के सामने ही संध्या पर उसने चाकू से हमला कर दिया।
युवक ने सीधे गले पर हमला किया जिससे संध्या की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद हमलावर भाग गया। इस घटना के बाद अस्पताल में डर का माहौल बन गया था. छात्रा की चीख – पुकार सुनकर जब तक कोई पहुंचता तब तक आरोपी मौके से भाग गया। इस घटना के बाद मरीजों, स्टाफ और मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.