मासिक दुर्गाष्टमी के दिन इन चीजों का करें दान, बन जाएंगे सभी बिगड़े काम!
हिन्दू धर्म में मासिक दुर्गाष्टमी का दिन मां दुर्गा को समर्पित होता है और यह दिन उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन दान-पुण्य करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों के सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं, जीवन के कष्ट दूर होते हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है. मासिक दुर्गाष्टमी पर दान करने के लिए कुछ विशेष चीजें हैं, जिन्हें मां दुर्गा को अत्यंत प्रिय माना जाता है.
द्रिक पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 2 जुलाई दिन बुधवार को सुबह 11 बजकर 58 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 3 जुलाई दिन गुरुवार को दोपहर 2 बजकर 6 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, मासिक दुर्गा अष्टमी का व्रत गुरुवार, 3 जुलाई को ही रखा जाएगा और पारण अगले दिन 4 जुलाई दिन शुक्रवार को किया जाएगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.