2 घोड़ियों को जहर का इंजेक्शन देकर मारा गया, आखिर क्या थी ऐसी मजबूरी?
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर में दो घोड़ियों को जहर का इंजेक्शन देकर मार डाला गया, जिन दो घोड़ियों को जहर का इंजेक्शन लगाया गया वो संजाल नस्ल की थीं. बताया जा रहा है कि घोड़ियों को ग्लैंडर्स नाम की एक खतरनाक बीमारी हो गई थी. घोड़ियों में बीमारी की पुष्टि होने के बाद वेटनरी विभाग की टीम ने प्रोटोकॉल के तहत दोनों को जहर का इंजेक्शन लगा दिया.
दोनों का शव शहर से लगे भिट्ठीकला में दफना दिया गया है. ग्लैंडर्स नाम की बीमारी घोड़ों , खच्चरों और गधों में पाई जाती है. मानव भी अगर इनके संपर्क में आता है, तो उसे भी ये बीमारी अपनी गिरफ्त में ले सकती है. बताया जा रहा है कि शहर के नवापारा के रहने वाले एक व्यक्ति ने शादी-विवाह में उपयोग लिए घोड़े और घोड़ियां पाल रखी हैं. उसके पास ही एक घोड़ी में ग्लैंडर्स बीमारी के लक्षण दिखे थे. ग्लैंडर्स बीमारी के लक्षण देखने वाली घोड़ी के साथ दूसरी घोड़ी भी थी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.