किस दर्द में था पुखराज का परिवार? पति-पत्नी और दो बेटियों ने खाया जहर, 3 लोगों की मौत
बिजनौर के नूरपुर के टंडेरा गांव में गरीबी और कर्ज की वजह से एक परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया. बताया जा रहा है गांव निवासी पुखराज सिंह ने अपनी पत्नी रमेशिया प्रजापति और दो बेटियों के साथ मिलकर घर में सल्फास खा लिया. पुखराज की पत्नी रामेशिया (50), बेटी अनीता (21) और सुनीता (19) मौत हो चुकी है.
वहीं 53 साल के पुखराज का बेहद नाजुक हालत में मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. जहां उसकी हालत भी सीरियस है. जानकारी के अनुसार, परिवार की माली हालत बेहद दयनीय थी. झोपडी में रह कर गुजर बसर कर रहे परिवार के पास सिर छिपाने के लिए पक्का घर तक नही था. जबकि कई बार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवासीय योजना से मकान बनवाने के लिये पुखराज प्रजापति ने फार्म भी भरा था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.