प्रॉपर्टी में हिस्सा नहीं दिया तो जान से जाओगे… शादी के 14 साल बाद प्रेमी संग भागी पत्नी, पति को दी धमकी
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के डिलारी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले हारून ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हारून के अनुसार, उनकी शादी 2010 में हुई थी, और 14 साल तक उनकी पत्नी उनके साथ रही. इस दौरान उनके वैवाहिक जीवन में कोई खास परेशानी नहीं थी, लेकिन 22 मई 2024 को उनकी पत्नी घर में रखे ढाई लाख रुपये नकद, आधा किलो चांदी, और 8 तोले सोने के गहने लेकर फरार हो गई. हारून का दावा है कि उनकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, और वह उसी के साथ भाग गई. हारून ने पुलिस को बताया कि जून 2024 में वे अपनी पत्नी के साथ उमराह यात्रा की तैयारी कर रहे थे, और इसके लिए पासपोर्ट भी बनवाया गया था. पासपोर्ट मिलने के बाद उनकी पत्नी ने घर से सारा कीमती सामान लेकर चली गई.
हारून के दो बच्चे हैं, जिन्होंने बताया कि उनकी मां सुबह ‘मुस्तफापुर में बच्चों का एडमिशन कराने’ गई थीं. जब वह शाम तक घर नहीं लौटीं, तो हारून ने उनकी तलाश शुरू की. कई प्रयासों के बाद भी पत्नी का पता नहीं चला, जिसके बाद 25 मई 2024 को उन्होंने डिलारी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद, हारून का कहना है कि उनकी पत्नी ने फोन पर उनसे संपर्क किया और संपत्ति में अपना हिस्सा मांगा. उन्होंने आरोप लगाया कि पत्नी ने हिस्सा न देने पर उनकी हत्या करवाने की धमकी दी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.