Local & National News in Hindi

एक साथ 2 लड़कियों का मिला इनविटेशन, होटल पहुंचते ही शुरू हुआ गंदा खेल, 3 दिन तक रोता रहा लड़का

5

राजस्थान के बाड़मेर से पैसों की लालच में रिश्तों और भरोसे को कुचलने वाली एक घटना सामने आई है. इस घटना के बारे में जिसने भी जाना वो हैरान रह गया. यहां एक युवती के पिता और चचेरे भाई ने उसके नंबर से मैसेज कर उसके एक परिचित युवक को फंसाया. फिर उसे बंधक बनाकर तीन दिन तक यातनाएं दी. उसको मारा-पीटा.

ये घटना बाड़मेर के शिवनगर इलाके की है. पुलिस ने साजिश रचने वाले चाचा-भतीजे की गिरफ्तारी कर ली है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है. दरअसल हुआ कुछ यूं 21 जून की रात को एक 24 साल का युवक अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. उसी समय उसे एक व्हाट्सएप पर मैसेज आया जोकि उसकी परिचित युवती का था.

रूम पर पहुंचा तो युवक के उडे़ होश

मैसेज में कहा गया था कि हम दोनों बहनें है. साथ ही युवक को मैसेज में शिवनगर स्थित रूम पर बुलाया गया. युवक युवती से पहले से परिचित था, इसलिए उसको कोई शक हीं हुआ. वो युवती द्वारा बताए एड्रेस पर पहुंच गया. इसके बाद जैसे ही वह रूम में गया उसके होश उड़ गए. रूम में न तो कई युवती थी, न बहनें. वहां उसका इंतजार कर रहे थे युवती के पिता, उसका चचेरा भाई और एक अन्य युवक.

आरपियों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा

तीनों ने मिलकर युवक को पकड़ लिया. फिर उसके साथ दरिंदगी करनी शुरू की. उसको बंधक बनाया और पीटा. फिर युवक को झूठे रेप के केस में फंसाने की धमकी दी. इतना ही नहीं आरपियों ने युवक के कपड़े उतरावर उसकी न्यूड फोटो और वीडियो बनाए और वायरल करने की धमकी दी. साथ ही आरपियों ने उससे 20 लाख की फिरौती की डिमांड की.

परिवार वालों ने पुलिस को की खबर

युवक ने आरोपियों से गुहार लगाते हुए उसके पास इतने पैसे न होने की बात कही. फिर आरोपियों की ओर से पांच लाख मांगे गए. युवक ने किसी तरह से अपने परिजनों से संपर्क किया. पीड़ित युवक के परिजनों ने कहा कि वो 50 हजार देंगे, लेकिन आरोपी पांच लाख पर अड़े रहे. आखिरकार पीड़ित युवक के परिजनों ने पुलिस को खबर कर दी.

पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर युवक को छुड़ाया

पुलिस ने 24 जून को युवक की लोकेशन ट्रेस करते हुए उसे शिवनगर से छुड़ा लिया, लेकिन आरोपी फारर हो चुके थे. फिर बााड़मेर पुलिस ने टीमें गठित की और आखिरकार चाचा-भतीजा को उनके गांव से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने अपना गुनााह मान लिया. फिलहाल पुलिस को तीसरे आरोपी की तलाश है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.